Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
गिरिडीह-डुमरी उपचुनाव को लेकर मतगणना आठ सितंबर को गिरिडीह बाजार समिति में होगी. मतगणना से एक दिन पहले झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने नावाडीह में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही वह भजन में भाग लीं. यहां वह करताल बजाती नजर आयीं. डुमरी विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के साथ ही सभी ईवीएम को पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में बनाए गए वज्र गृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. आठ सितंबर की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती की जाएगी. आपको बता दें कि 5 सितंबर को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. डुमरी उपचुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, एनडीए की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत छह उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है. आठ सितंबर को काउंटिंग के बाद तय हो जाएगा कि डुमरी का नया विधायक कौन होगा? गिरिडीह के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना केंद्र में 16 टेबल ईवीएम के लिए व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा. एक आरओ का टेबल होगा, जिसमें पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उन्होंने बताया कि 14 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति मतगणना केंद्र के अंदर की गयी है.