झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. आज सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई. कुल 24 राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं. मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है. कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे के कुछ मिनट बाद शुरू हुई.