Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
भारत रंगों का देश यहां कदम कदम पर त्योहार तो बदलते ही हैं त्योहारों को मनाने का तरीका भी बदल जाता है. राज्य बदलते ही होली के अंदाज भी बदल जाते हैं…यहां कदम कदम पर होली के एक अलग रंग सामने आते हैं. तो आइए होली पर अपने देश के बारे में… अपने देश की उन रंगों को बारे में जो केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है.. और इसे देखने विदेशों से हर साल हजारों लोग भी आते हैं.