Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Heat Wave: कोयला की नगरी कहे जाने वाले धनबाद जिला के कतरास कोयलांचल में इन दिनों हिट वेव चल रहा है. हीट वेव का सबसे बड़ा कारण पेड़ काटना और आउटसोर्सिंग द्वारा खनन किया जाना है. ओबीआर डंपिंग से बना पत्थरनुमा पहाड़ जो कि चारों ओर कतरास कोयलांचल को घिरा हुआ है. पहाड़ी नुमा ओबीआर डंपिंग के कारण हिट वेव में काफी इजाफा होता है क्योंकि पत्थर का ओबिआर डम्प पहाड़ीनुमा के कारण शुद्ध हवा नहीं मिलती है. आउटसोर्सिंग के ओबिआर डंप के कारण कतरास कोयलांचल टापू बन चुका है. आउटसोर्सिंग कंपनी हमारे पर्यावरण के साथ काफी छेड़छाड़ किया जा चुका है. बड़े-बड़े पेड़ों को काटा गया है. ओबीआर डंप करके चारों तरफ पहाड़ बना दिया. नदियां ,जोरिया को काटकर नाला में तब्दील कर दिया है. पर्यावरण संरक्षण समिति धनबाद के कोऑर्डिनेटर उमेश ऋषि के अनुसार ये सारे ऐसी बड़े कारण हैं जिनकी वजह से धनबाद कतरास कोयलांचल के लोगों को आज हीट वेव से गुजरना पड़ रहा है.