दुनियाभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मौतों के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. जबकि, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ और यह 17 मई तक जारी रहेगा. गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 52,952 लोग संक्रमित हैं और 17 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीन दिनों में ही कोरोना संक्रमण के दस हजार मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन में भी संक्रमण का सिलसिला थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है.