Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल और मई महीने में तबाही मचाने के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मंद पड़ रही है. देश में एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तरफ रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को कोरोना की स्थिति को लेकर अहम जानकारियां साझा की.