Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले एक बार फिर 30 हजार को पार कर गए हैं. रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों की अपडेट जारी की. इसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई. जबकि, 309 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. इस दौरान 38,945 लोग कोरोना से ठीक हुए. अभी एक्टिव केस की संख्या 3.32 लाख से ज्यादा है. 4.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.