Agra News: आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी की जयंती पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लाइट एंड साउंड शो का आयोजन आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया. रविवार की तरह सोमवार रात 9 बजे संगीत और रोशनी से शहीद स्मारक जगमगाता हुआ दिखाई दिया. हालांकि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल किया जा रहा है. इसके सफल होने पर एडीए इस तरह के कार्यक्रम को रोजाना करने की योजना बना रहा है.