Chirag Paswan's biggest fan : चिराग पासवान का सबसे बड़ा प्रशंसक
चिराग पासवान को जब महिला फैन ने कहा…..

चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना पहुंचे. अपने खास अंदाज और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहने वाले चिराग जब पटना एयरपोर्ट से घर के लिए निकल रहे थे उनकी एक लड़की फैन दूर से चिल्लाते हुई उनके पास पहुंची. वह लड़की जब चिराग पासवान के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही थी तब चिराग मीडिया से बात कर रहे थे. लड़की मीडिया के भीड़ को चिरते हुए उनके पास पहुंची और उनके पास पहुंच कर बोली एक्सक्यूज मी सर…आई एम बिगेस्ट फैन, आई एम यंगेस्ट फैन… इस पर चिराग पासवान ने कहा थैंक यू बेटा. आगे लड़की ने चिराग पासवान को अपना नंबर दी और कही कि मैं आपके कॉल का इंतजार करूंगी. देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ें… Bihar Museum: राम-सीता की पेंटिंग बना रही ये मुस्लिम महिला, आस्था से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब….