हिंदू पंचांग की मानें तो चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो जाएगा. चैत्र नवरात्र हर साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरू होती है. 13 तारीख को ही घटस्थापना या कलश स्थापना भी होना है. वहीं, नवरात्र का ये पावन पर्व 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा. तो आइए जानते हैं कलश स्थापना कब किस मुहूर्त में करना है.