Sawan 2023: इस शिव मंदिर में दर्शन करने से नागेश्वर महादेव धाम से मिलती है मुक्ति
Sawan 2023: नागेश्वर महादेव धाम के किनारे सैकड़ों वर्ष पुराना एक तालाब है. इस तालाब में कछुओं की संख्या अत्यधिक है. इसलिये इसका नाम कछुआ तालाब पड़ा. लोगों का कहना है कि जब से यह मंदिर बना है तभी से यह तालाब यहा पर है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-07-18-at-03.46.33-1024x581.jpeg)
Sawan 2023: यूपी के कानपुर में पनकी स्थित नागेश्वर महादेव का धाम और सैकड़ों वर्ष पुराना एक तालाब है. इस तालाब में कछुओं की संख्या अत्यधिक है. इसलिये इस जगह का नाम कछुआ तालाब पड़ गया. मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों का कहना है कि जब से यह मंदिर बना है तब से यह तालाब यहा पर है. इस तालाब में अपने आप कछुए आ गए जो कभी भी गायब नहीं हुए. इस तालाब में हमेशा कछुए मौजूद रहते है, इसलिए सरोवर का नाम कछुआ तालाब पड़ गया.