बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, हिमांशु राज स्टेट टॉपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना

लंबे इंतज़ार के बाद बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये गये. रिजल्ट में रोहतास के जनता हाईस्‍कूल के छात्र ह‍िमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया. समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 नंबर लाकर सेकेंड टॉप किया है. भोजपुर के शुभम कुमार ने 478 नंबर लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी भी रहीं. वहीं, चौथे स्थान पर लखीसराय के हाई स्कूल अमरपुर के छात्र सन्नू कुमार रहें.

By RaviKumar Verma | May 26, 2020 6:46 PM

Bihar Board 10वीं का रिजल्ट जारी, Himanshu Raj बने स्टेट टॉपर | Prabhat Khabar
लंबे इंतज़ार के बाद बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित कर दिये गये. रिजल्ट में रोहतास के जनता हाईस्‍कूल के छात्र ह‍िमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया. समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 480 नंबर लाकर सेकेंड टॉप किया है. भोजपुर के शुभम कुमार ने 478 नंबर लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी भी रहीं. वहीं, चौथे स्थान पर लखीसराय के हाई स्कूल अमरपुर के छात्र सन्नू कुमार रहें.

Exit mobile version