बिहार में गर्मी की मार नहीं झेल पा रहे छात्र-शिक्षक, चक्कर-उल्टी से हुए परेशान| Heat Wave

Video बिहार में सूरज के रौद्र रूप के कारण गर्मी अपने प्रचंड रुप में है. प्रदेश में औरंगाबाद का पारा 47 डिग्री के पार चला गया. जबकि कई जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से 45 तक है. गर्मी के सख्त रुप का सबसे खराब असर स्कूली बच्चों पर पड़ा है.गर्मी की मार से तबाह कई बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर रहे हैं. तो कई बच्चों में स्कूल में ही उल्टी और दस्त की शिकायत मिल रही है. पिछले दो दिनों से अलग-अलग जगहों से ऐसी कई शिकायते लगातार मिल रही हैं. देखिए वीडियो…