Bihar Weather: बिहार में मौसम का कहर कुछ ऐसा दिख रहा है कि कहीं बारिश और आधीं से मौत हो रही है तो कहीं लू लगने से बच्चे बेहोश हो रहे हैं. बता दें कि लगातार हो रहे इन घटनाओं से लोग काफी परेशान हैं. अब तो कुछ मां बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. बता दें कि बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. पहले लोग गर्मी की मार से परेशान थे और सूबे के हर जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज होने लगा था. वहीं मौसम में बदलाव की वजह से बारिश और आंधी का दौर भी शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली थी. पिछले दिनों सूबे का पारा फिर चढ़ने लगा और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. इस बीच अब मौसम ने फिर से करवट ली है. मौसम की आंखमिचौली प्रदेश में देखने को मिल रही है. बिहार में लोग तेज गर्मी और उसम से काफी परेशान हैं. देखिए विडियो.