VIDEO: छपरा के गांव की बॉक्सर बेटियां, दुनिया में बिखेर रहीं चमक
कभी गांव की पगडंडियों पर चहलकदमी करने वाली सामान्य परिवार की बेटियां आज देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा की बदौलत चमक बिखेर रही हैं.
By Mahima Singh |
May 31, 2024 1:09 PM
छपरा से प्रभात किरण हिमांशु: कभी गांव की पगडंडियों पर चहलकदमी करने वाली सामान्य परिवार की बेटियां आज देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा की बदौलत चमक बिखेर रही हैं. सारण जिले के दिघवारा प्रखंड की बेटियां बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, ताइक्वांडो व वुशु जैसे खेल में हर साल एक नयी उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ जिले का नाम रौशन कर रही हैं, बल्कि गांव की अन्य लड़कियों के लिए भी आज ये एक मिसाल बन चुकी हैं. प्रखंड की प्रियंका, वर्षा, प्रिया, पल्लवी जैसी कई लड़कियों ने पहली बार 2008 में दिघवारा के रामजंगल सिंह कॉलेज में छोटे स्तर पर शुरू किए गए बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया. बाद में इसी कॉलेज में गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक ट्रेनिंग क्लब बनाया गया. क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल की चकाचौंध को देख शुरुआत के कुछ सालों में लड़कों का आकर्षण इन खेलों के प्रति कम रहा. हालांकि ट्रेनिंग क्लब शुरू होने के दो तीन माह बाद ही करीब 22 लड़कियां ट्रेनिंग लेने लगीं. आज नियमित रूप से करीब 40 लड़कियां इन खेलों की ट्रेनिंग ले रही हैं. वहीं अब लड़कों के लिए भी अलग से ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. इन प्रतिभाओं में से कई ऐसे भी है जो गांव से निकलकर मिश्र के ताहिरा व इटली में हुए इवेंट में भी हिस्सा ले चुके है.