मुजफ्फरपुर में भीषण हादसे से कोहराम, बस-ट्रक में टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल
Muzaffarpur Road Accident: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Accident) के नडियार गांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे मीनापुर के पानापुर ओपी के एनएच-28 पर हुई. घायल को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Muzaffarpur Road Accident: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Accident) के नडियार गांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे मीनापुर के पानापुर ओपी के एनएच-28 पर हुई. घायल को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. एएसपी (वेस्ट) सैयद इमरान मसूद (Saiyad Imran Masood) के मुताबिक बस और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है. बस में सवार लोग बारात से अपने घर लौट रहे थे.