Bihar leader Pappu Yadav: बिहार के रुपौली प्रखंड में बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों से बिजली नहीं रहने पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भड़क उठे. उन्होंने बिजली विभाग के जेई को फोन किया जिसका जवाब नहीं मिलने पर उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने जेई से कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पप्पू यादव ने जेई को फोन लगाते ही सीधा सवाल पूछा कि चार दिनों से गांव में बिजली क्यों नहीं है, आप ग्रामीणों का फोन क्यों नहीं उठाते हैं? इस पर जेई शायद ये कहता कि बिजली आ गई है. बता दें कि नेपाल में भारी बारिश हो रही है जिसका असर बिहार के 12 जिलों पर पड़ा है. इन जिलों के लगभग 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इतना ही नहीं हालात और गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि नेपाल से आने वाला पानी मैदानी इलाकों में तेजी से फैल रहा है.