बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर रविवार को बड़ा फैसला लिया और लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इसी बीच बिहार सरकार ने राज्य में एक महीने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाये जाने को लेकर नये दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं.