बिहार में चुनाव है. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव महुआ सीट से सीटिंग विधायक हैं. राजनीति के समीकरण को देखकर तेजप्रताप ने सीट बदल ली. महुआ से मुकेश रौशन को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर है.

Also Read: Bihar Election 2020: अब हसनपुर में ‘लालटेन’ जलाएंगे तेजप्रताप, महुआ से ‘मोहभंग’ का कारण जानते हैं आप?

तेजप्रताप यादव के हसनपुर से चुनाव में ताल ठोंकने की खबरें सामने आई है. माना जाता है तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी बन रहे हैं. आखिर इस फैसले तेजप्रताप यादव के क्या मायने हैं देखिए हमारी खास रिपोर्ट.