पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘मिशन बिहार’ का आगाज कर दिया है. इस दौरान डेहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षियों की खूब खबर ली. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की. साथ ही कहा कि भारत का सम्मान और स्वाभिमान बिहार है. पीएम मोदी ने अपनी रैली में गलवान और पुलवामा का जिक्र किया. बिहार के सपूतों को नमन किया. उन्होंने बिजली, सड़क और लाइट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में लालटेन के दिन लद गए हैं. पीएम मोदी ने लालू राज के बारे में कहा कि बिहार को मुश्किलों में डालने वालों को पहचानने की जरूरत है. उनके राज में बिहार में अपराध चरम पर था. आज हर तरफ शांति है. पीएम मोदी ने धारा-370 का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल फैसला पलटने की बात करते हैं. ऐसे लोग इतना कहने के बावजूद बिहार से वोट मांगते हैं. उनको यकीन देता हूं कि भारत अपने फैसले से कभी भी पीछे नहीं हटेगा. यहां देखिए पीएम मोदी की रैली की खास बातें क्या रही?