कोरोना संकट के बीच होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में गहमागहमी तेज हो चुकी है. इंतजार सीट बंटवारे के औपचारिक ऐलान का हो रहा है. इसी बीच एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगने की बातें भी सामने आई है. माना जा रहा है एनडीए में शामिल दलों ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर हामी भरी है. जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही पता चल जाएगा कि एनडीए में शामिल कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हमारी पेशकश में देखिए एनडीए में शामिल दलों का सीट शेयरिंग पर क्या हो सकता है प्लान?