बिहार में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच सोमवार को एकबार फिर बिहार को कई सौगातें मिलने जा रही है. दरअसल, सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य का कई योजनाओं का तोहफा देंगे. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके तहत बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा. दरअसल, चुनावी साल में बिहार को योजनाओं की सौगात मिलती जा रही है. पहले भी पीएम मोदी ने कोसी महासेतु समेत दूसरी योजनाओं की सौगात बिहार को दी. एक तरफ बिहार में कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बिहार में होने वाले चुनाव के ठीक पहले देखिए कुछ दिलचस्प आंकड़ें.