Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर जोरदार हमला बोला. साथ ही राजद के शासन का जिक्र भी किया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासन का जिक्र करते हुए मतदाताओं को याद दिलाया कि किस तरह से उस समय लोग डर के साए में जीते थे. खास बात यह रही कि गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमाम विरोधियों को कठघरे में खड़ा किया और एनडीए के लिए बहुमत मांगा.