बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार से बिहार चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं की रैली शुरू हो गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने संपूर्ण क्रांति के नायक जेपी नारायण की बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेपी नारायण जैसे नेताओं से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बिहार की धरती ने हमेशा देश का नेतृत्व किया है और इस धरती ने वैसे नेताओं को सामने लाया जिन्होंने ने इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.