बिहार चुनाव के ठीक पहले बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी का रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल होता है. ‘बंबई में का बा’ गाने में मनोज वाजपेयी वहां रहने वालों की जद्दोजहद को बताते दिखते हैं. गाने में बिहार के लोगों की पीड़ाओं का भी जिक्र होता है. खास बात यह है कि ‘बंबई में का बा’ के बाद बिहार में चुनावी खुमार शुरू हुआ. राजद ने एनडीए से सवाल किया ‘बिहार में का बा’ और जवाब बीजेपी की तरफ से आया. बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खास गाना ‘बिहार में ई बा’ रिलीज किया है. गाना रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हमारी खास पेशकश में देखिए बिहार चुनाव का सोशल मीडिया कनेक्शन.