जेडीयू के निश्चय संवाद को मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित किया. सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. लालू राबड़ी शासन के जरिए महागठबंधन पर हमला किया. साथ ही आने वाले 50 सालों को ध्यान में रखकर काम करने की बात कही. खास बात यह रही कि जेडीयू की वर्चुअल रैली में ‘बिहार में का बा’ भी गूंजा. मुंबई का नाम भी लिया गया और बत्ती गुल होने पर तंज कसा गया. दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं. मंगलवार को भी रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासन का हवाला देकर महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.