Bihar Bridge Collapsed बिहार में एक और पुलिस गिर गया है. यह पुल करीब छह वर्ष पहले बना था. यह पुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुआडांगी मरिया कनकयी नदी पर बना था. लगभग छह वर्ष पहले निर्मित इस पुल का पाया नदी के धार की वजह से धंस गया है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी के धार में पानी उतरने और तेज बहाव की चपेट में आने की वजह से डुआडांगी पुल का पाया धंसने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने आवागमन बंद करवा दिया है. देखिए वीडियो…