बकरा नदी में समाया 12 करोड़ का पड़रिया पुल, विभागीय लापरवाही का नतीजा, विधायक ने की जांच की मांग

Video News. बिहार के बकरा नदी में 12 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा पुल समा गया. गांव के लोगों का आरोप है कि अगर विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल उद्घाटन से पहले नदी के गर्भ में नहीं समाता. जिस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षा कर रहे थे आज सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया. देखिए वीडियो...