Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
दीपक डोबरियाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह तनु वेड्स मनु फ़्रैंचाइजी में अद्वितीय ‘पप्पी भय्या’ हों, या हिंदी मीडियम हो, एक्टर हर करिदार में आसानी से फिट बैठ जाते हैं. उन्हें इससे पहले अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला में देखा गया था. जहां उनके किरदार ने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी. दीपक ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि वह किसी फिल्म में तब्बू संग रोमांस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, गंभीरता से कहूं तो, मैं तब्बू के साथ काम करने के किसी भी अवसर पर कूद पड़ूंगाा, मेरी भूमिका और चरित्र की परवाह किए बिना. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर दीपक ने कहा, मेरे पास सेक्टर 36 है. उसके बाद, मैं राम रेड्डी की अनटाइटल्ड परियोजना करूंगा.