भोजपुरी की सुपर सनसनी अक्षरा सिंह का नया गाना ‘रॉकेट जवानी’ रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. इस गाने में वे रणवीर सिंह वाले चिंग्स का प्रमोट करती नजर आई हैं. इस तरह से अक्षरा सिंह चिंग्स के लिए गाना गाने वाली पहली भोजपुरी स्टार बन गयी है. और तो और उनके इस चिंग्स अवतार को रणवीर सिंह की तरह ही भोजपुरी के दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. गाने के लिरिक्स में भी जायका है और अक्षरा के डांस में भी मस्ती है. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है – ‘ मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है यह, जिसकी घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आप हमारे गाने को देख कर लाइक करें’.