PM Modi In Bardhaman: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे चार चरणों के लिए प्रचार का घमासान तेज हो चुका है. हर उस मुद्दे को उठाया जा रहा है, जिससे विरोधियों को घेरा जा सके. जब पीएम मोदी ने सोमवार को बर्दवान में चुनावी मंच संभाला तो पुराने अंदाज में दिखें. उनके भाषण में ‘दीदी ओ दीदी’ और ‘आदरणीय दीदी’ वाला तंज था. तो, अश्विनी कुमार और शोभा मजूमदार के गुजरने की पीड़ा भी. यहां देखिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.
Bengal Chunav 2021: बर्दवान रैली में पीएम मोदी ने अश्विनी कुमार को क्यों किया याद?
- Advertisment -
PM Modi In Bardhaman: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे चार चरणों के लिए प्रचार का घमासान तेज हो चुका है. हर उस मुद्दे को उठाया जा रहा है, जिससे विरोधियों को घेरा जा सके. जब पीएम मोदी ने सोमवार को बर्दवान में चुनावी मंच संभाला तो पुराने अंदाज में दिखें. उनके भाषण में ‘दीदी ओ दीदी’ और ‘आदरणीय दीदी’ वाला तंज था. तो, अश्विनी कुमार और शोभा मजूमदार के गुजरने की पीड़ा भी. यहां देखिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -