Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम नहीं हो रही है. इसी कड़ी में आज दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 7 मई तक के लिए बढ़ा दी है. इधर, आम आदमी पार्टी केजरीवाल की सेहत को लेकर लगातार चिंतित है. इस बीच सीएम केजरीवाल को देर से खाना मिलने की की बात तूल पकड़ रही थी. इसपर तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खाना देने का एक निश्चित समय होता है और कोर्ट के आदेश के जरिए उन्हें घर का खाना दिया जाता है. खाना को चेक करने के बाद यदि उनतक पहुंचता है तो इसमें इसमें 5 से 7 मिनट का समय लगता है.