Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Anant Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का दो चरण संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान के ठीक पहले पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह 15 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. बिहार सरकार ने उन्हें पेरोल दिया है. रविवार को अनंत सिंह जेल से निकले हैं. समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. जेसीबी से उनकर फूलों की बारिश की गयी. वहीं अनंत सिंह जेल से बाहर निकले तो मुंगेर संसदीय सीट पर होने वाले चुनाव का माहौल भी अब और अधिक गरमा गया है. समर्थकों के बीच बैठे अनंत सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रहे हैं.
अनंत सिंह जेल से बाहर आए, समर्थकों के बीच का वीडियो सामने आया..
रविवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जब बेऊर जेल से बाहर निकले तो उनके समर्थकों में काफी प्रसन्नता दिखी. गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. अनंत सिंह ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना भी की. वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अनंत सिंह अपने समर्थकों से घिरे हैं और उनके समर्थक कहते दिख रहे हैं कि ‘अपने आ गेलखिन ता पोलिंग ऐसेहीं बढ़तै..” यानी अब आप आ गए हैं तो वोट ऐसे ही बढ़ जाएगा.