Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Allu Arjun VIDEO: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में महिला की हुई मौत मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन के वकील कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे और उच्च न्यायालय का रुख करेंगे. 12 दिसंबर की सुबह अल्लू अर्जुन को पुलिस की एक टीम ने जुबली हिल्स स्थित उनके घर से उठाया. ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस मीट में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौटते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. घटना पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर की आधी रात को हुई. जब अभिनेता थियेटर पहुंचे. उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई. इसमें रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. अल्लू अर्जुन के खिलाफ धारा 3(1) रेड के साथ 3/5 बीएनएस सहित चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) के तहत सजा एक साल से लेकर दस साल तक हो सकती है.