Aja Ekadashi 2023 Video: अजा एकादशी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी

Aja Ekadashi 2023 Video: भाद्रपद मास जिसे भादों के नाम से भी जाना जाता है, जो कि इस वर्ष 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को पड़ेगी. इस एकादशी व्रत का विशेष फल मिलता है. इस दिन जो भी जातक व्रत रखने के साथ ही भगवान श्री हरी विष्णु की विधि विधान से पूजा करता है

By Radheshyam Kushwaha | September 10, 2023 7:29 AM
an image

Aja Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. एकादशी तिथि प्रत्येक माह में दो बार आती है और पूरे साल में 24 एकादशी तिथि होती है. पहला कृष्ण पक्ष की तो दूसरी शुक्ल पक्ष की. हर एक एकादशी तिथि अपने आप में खास होती है. हर एक एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. भाद्रपद मास जिसे भादों के नाम से भी जाना जाता है, जो कि इस वर्ष 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को पड़ेगी. इस एकादशी व्रत का विशेष फल मिलता है. इस दिन जो भी जातक व्रत रखने के साथ ही भगवान श्री हरी विष्णु की विधि विधान से पूजा करता है, उसकी हर प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी या 11वें दिन अजा एकादशी मनाई जाती है. इस बार अजा एकादशी पर पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Exit mobile version