Radha Soami Satsang Sabha: आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र में मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर शनिवार सुबह प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का काम शुरू कर दिया. कब्जा की जमीन पर एक हिस्सा ढहाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर का रूख डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण की ओर कर दिया. इस दाैरान टकराव और तनाव के हालात बने रहे. मगर, बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी.