Coronavirus India Update: कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को एक बड़ा हथियार माना जा रहा है. ऐसे में सरकार ने ये दावा भी किया है कि पात्रता रखने वाले प्रत्येक भारतीय को दिसंबर 2021 तक वैक्सीन दे दी जाएगी. हालांकि वैक्सीन की कमी भी इस वक्त बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वहीं, कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अगर किसी को नुकसान होता है तो क्या होगा? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कंपनी के सूत्रों की मानें तो उसने अपनी वैक्सीन से जुड़ी प्रतिकूल घटनाओं के मामले में किसी भी क्षतिपूर्ति या मुआवजे के दावों से कानूनी सुरक्षा मांगने का काम किया है.