Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Saasein Dene Aana song: एक्टर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी अपनी एक्शन फिल्म ओम द बैटल विदिन की रिलीज के लिए तैयार हैं. रविवार को फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया. ‘सांसें देने आना’ टाइटल वाले इस सॉन्ग में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो में आदित्य और संजना को आकर्षक अवतार में दिखाया गया है क्योंकि उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री सबसे अलग है. इस गाने को निर्माता अहमद खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. बता दें कि ओम द बैटल विदिन अगले महीने 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.