Nusrat Jahan Baby: बंगला फिल्मों की सुपरस्टार और टीएमसी सांसद नुसरत जहां मां बन गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. उन्हें 25 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नुसरत जहां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. कुछ समय पहले नुसरत जहां के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई थी. नुसरत जहां ने बेबी बंप वाली तस्वीरें पोस्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की बात मानी थी. दूसरी तरफ डिलिवरी से कुछ घंटे पहले नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में कैप्शन था- डर के ऊपर विश्वास.