Jharkhand News: देवघर और मधुपुर शहर की गृहणियों लिए अच्छी खबर है. दुर्गापूजा से हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से कुकिंग गैस की आपूर्ति शुरू होगी. बता दें कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिह पुरी ने अक्तूबर में देवघर आने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी देवघर व मधुपुर में सिटी गैस पाइप लाइन योजना का उदघाटन करेंगे, जबकि गोड्डा, हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जरमुंडी, महागामा, पथरगामा व पोड़ैयाहाट में सिटी गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास करेंगे. पहले फेज में देवघर व मधुपुर शहर में 20 हजार गृहणियों को इन योजनाओं का लाभ मिलने वाला है. वैसे देवघर व मधुपुर में 38 हजार घरों के लिए पाइप लाइन से गैस पहुंचाने के लिए इस योजना में चार हजार करोड़ खर्च हो रहा है. देवघर में सिटी गैस पाइप लाइन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तेजी से किया जा रहा है.