Wrestling Federation Of India Membership Suspended: भारत के कुश्ती प्रेमियों के लिए एक बूरी खबर सामने आई है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता रद्द कर दी है. दरअसल, विश्व कुश्ती संघ ने समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखकर कहा था कि अगले 45 दिन (15 जुलाई तक) भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होगा तो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को रद्द कर देगी.

चुनाव नहीं होने की वजह से विश्व कुश्ती संघ ने लिया फैसला

दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल काफी पहले ही खत्म हो चुका है. खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला पहलवानों के बृजभूषण सिंह के ख‍िलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर ADHOC कमेटी बना दी थीं. कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था. इसके बाद कुश्ती संघ में चुनाव कराने के कई प्रयास किए गए और सुप्रीम कोर्ट ने कई बार चुनाव की तारीखें तय की, लेकिन अलग-अलग हाईकोर्ट अलग-अलग राज्य के कुश्ती संघों की याचिका के आधार पर चुनाव में रोक लगाते रहे हैं. इसी वजह से अब तक कुश्ती संघ के चुनाव नहीं हो पाए हैं.

11 जुलाई को होने थे चुनाव

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पहले 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था. वहीं एडहॉक कमेटी ने असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन को मान्यता दे दी थी. इस मामले के बाद चुनाव अधिकारी एम एम कुमार ने दूसरी बार 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए चुनाव की तारीख तय की थी, लेकिन चुनाव से पहले 11 अगस्त को दीपेन्द्र हुड्डा ने समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट चुनाव पर स्टे ले लिया. भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कई बार स्थगित हो चुके हैं. कई राज्यों के कुश्ती संघ चुनाव की मौजूदा प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं और उनकी याचिका पर कई बार कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लग चुकी है. इसी वजह से विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है.

WFI में 15 पदों के लिए होने थे चुनाव 

भारतीय कुश्ती संघ में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे. उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. चंडीगढ़ कुश्ती संस्था के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए नामांकित किया गया था, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल को बृज भूषण शिविर से कोषाध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया था. चुनाव में महाराष्ट्र और त्रिपुरा में चुनावों में कोई प्रतिनिधि नहीं होगा, क्योंकि रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों गुटों के दावों को “अयोग्य” माना.

WFI को पहले भी किया गया था सस्पेंड 

भारतीय कुश्ती संघ को इससे पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था. इस समय भारत के शीर्ष पहलवानों ने तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही पहलवानों ने कुश्ती संघ की कार्यप्रणाली का विरोध किया था. भारतीय कुश्ती संघ के दैनिक मामलों का प्रबंधन वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति द्वारा किया जा रहा है.

Also Read: Chess World Cup: प्रज्ञानानंदा या कार्लसन, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? आज टाई ब्रेकर में इस तरह होगा फैसला