भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने आंदोलन खत्म करने की खबरों को झूठा बताया. वहीं आज बजरंग पूनिया ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए यह साफ कर दिया कि वह दंगल-2 की तैयारी कर रहे हैं और आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बना रहे हैं.

आंदोलन के लिए आगे की बनाई जा रही है रणनीति

बजरंग पूनिया ने NDTV से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी कोई सेटिंग नहीं हुई और उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. वहीं बजरंग पूनिया ने आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि ‘विरोध आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, यह जारी रहेगा. हम इसे आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं’.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात पर भी बजरंग पूनिया ने बयान दिया है. बजरंग पूनिया ने कहा कि सरकार ने हमसे इस मीटिंग को लेकर कुछ भी न बताने को कहा है.’ बजरंग पूनिया के इन बयानों से साफ हो गया है कि पहलवानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा.

पीड़ित नाबालिग ने शिकायत नहीं ली वापस

वहीं कल आंदोलन के खत्म होने की खबरों के बीच यह भी बात सामने आ रही थी कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत को पीड़ित नाबालिग ने वापस ले लिया है. हालांकि नाबालिग के पिता ने शिकायत वापसी की खबरों को गलत बताया है. द प्रिंट न्‍यूज वेबसाइट के मुताबिक नागालिग पहलवान के पिता ने शिकायत वापस लेने की खबर को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘आरोप वापस लेने की खबर पूरी तरह से फर्जी है. हमनें शिकायत वापस नहीं ली है. जी हां, हमनें लड़ने का निर्णय लिया है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. वहीं पहलवान किस तरह से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हैं.  

Also Read: WTC Final में भारत की जीत पक्की! खिताबी मुकाबले से पहले जानिए क्या कहती है रोहित शर्मा की कुंडली