Wrestler Protest WFI: भारतीय पहलवानों ने एक बार फिर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को फिर से बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से नाराजगी जताते हुए कहा है कि तीन महीने हो गए हैं लेकिन उनकी मांगों को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस पर भी रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है.

बजरंग पूनिया ने कही ये बात

जंतर मंतर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने कहा कि, ‘हम मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं, यह महिला एथलीटों के सम्मान के बारे में है और हमें खेल मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, तीन महीने हो गए हैं. यहां तक कि नाबालिग सहित लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, लेकिन अभी तक दर्ज नहीं की गई है. पॉक्सो का मामला होना चाहिए. हम 2.5 महीने से इंतजार कर रहे हैं..’ धरने पर बैठे पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ हुंकार भरते हुए एलान किया है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह यहां जंतर-मंतर पर रहेंगे.


बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए थे ये संगीन आरोप

विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कोच को लेकर भी कहा कि वे यौन उत्पीड़न करते हैं. मैंने आवाज उठाई थी. WFI अध्यक्ष महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं. पहलवानों का कहना था कि वे इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे. जनवरी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने कहा था कि ‘हम आज यहां सारे पहलवान आए हैं. जो हम लोगों के साथ किया जा रहा है, वो आगे नहीं होने देंगे. जो मेंटल हैरेशमेंट हो किया जा रहा है, वो नहीं होने देंगे. बजरंग पुनिया ने कहा था कि महासंघ द्वारा हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. फेडरेशन द्वारा एक दिन पहले ही नियम बना लिए जाते हैं. सारी भूमिका प्रेसिडेंट निभा रहे हैं. प्रेसिडेंट हमसे गाली-गलौज करते हैं.