मान लीजिए कभी ऐसा हो की आपकी घर की छत ही टूट जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे . गर्मी, बारिश और सर्दी की सीधी मार आप पर पड़ेगी तो जिस प्रकार आपकी घर की छत आपको हर समस्या से बचाती है ठीक वैसे ही ओजोन लेयर भी हमारी पृथ्वी को सोलर रेडिएशन से बचाने का काम करती है. हमारे जीवन में ओजोन लेयर के महत्व को समझने और समझाने के लिए ही हर साल 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस यानि World Ozone Day मनाया जाता है.