झारखंड : रामगढ़ के नईसराय में सरिया लदे ट्रेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत, घंटों सड़क जाम
रामगढ़ के नईसराय में सरिया लदे ट्रेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, डेढ़ साल का बच्चा समेत एक अन्य घायल हो गया. सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने घंटों मुख्य मार्ग जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/road-jaam-ramgarh-1024x640.jpg)
Jharkhand News: रामगढ़ शहर के नईसराय मोड़ के समीप एक बाइक सवार को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार 28 वर्षीय सबिना खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि शहादत हुसैन व उसका डेढ़ साल का बच्चा घायल हो गया. इस घटना के विरोध में लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.
क्या है मामला
महुआ टोला भुरकुंडा निवासी शहादत हुसैन अपनी बाइक से पत्नी सबिना खातून और डेढ साल के बच्चे के साथ रांची रोड की ओर जा रहे थे. इस दौरान रांची रोड की ओर ही जा रही ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक चला रहे शहादत हुसैन और उसका डेढ़ साल का बच्चा घायल हो गया है. वहीं, पत्नी सबिना खातून की मौके पर मौत हो गयी.
चार घंटे जाम रही सड़क
घटना के बाद लोगों ने सड़क को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया. सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार और सीओ सुधीर कुमार वहां पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का लगातार प्रयास किया. बाद में सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव सहायता का आश्वासन पर जाम को लगभग चार घंटे बाद हटाया जा सका. जब्त ट्रेलर को रामगढ थाना लाया गया. वहीं, मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
बीमार परिजन से मिलने जा रहे थे
बाइक सवार महुआ टोला भुरकुंडा निवासी शहादत हुसैन पत्नी सबिना खातून और बच्चे के साथ रांची रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती परिजन से मिलने जा रहे थे. लेकिन, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले नईसराय के पास घटना घट गयी. दुर्घटना में घायल बाइक सवार शहादत हुसैन और बच्चे को इलाज के लिए नईसराय के सीसीएल अस्पताल भेजा गया.
दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई
सड़क जाम के कारण नईसराय की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में फंसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी ने इस सड़क जाम को असहनीय बनाया. हालांकि, लोगों ने अन्य कई साधनों से आवागमन किया. इसमें कुछ स्कूली बस भी फंसे. हालांकि, स्कूल बस मरार महतो टोला से होकर बच्चों को उनके गंतब्य तक पहुंचाया.
नो एंट्री में घुसा सरिया लदा ट्रेलर
जिले में लचर यातायात व्यवस्था के कारण शहर में भारी वाहनों का आवागमन नो एंट्री के समय भी चलता है. ट्रेलर एवं हाईवा के रिहायशी वाले क्षेत्र से गुजरने पर हर समय शहर वासियों को दुर्घटना का डर सताता रहता है. बुधवार की सुबह भी नो एंट्री में गुजरनेवाले ट्रेलर ने एक महिला को अपनी चपेट में लिया. शहर में लगातार ट्रेलर से हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोग सकते में हैं. लोगों का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी हुई है. इसे कोई देखनेवाला नहीं है. नो एंट्री के समय बड़े वाहनों का शहर में एंट्री होता है. जिसके कारण दुर्घटनाएं घट रही है. टेलर नो एंट्री में कैसे शहर पार कर नईसराय पहुंचा यह चर्चा का विषय बना हुआ है. नो एंट्री समय में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से हाईवा और ट्रेलर बेरोक-टोक आवाजाही करते हैं.