अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार और वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी लियोनेल मेसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में मेसी को पुलिस द्वारा डिटेन करता हुए दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को चीन में बीजिंग हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में लिया था.

बीजिंग एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए मेसी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह पुलिसकर्मियों से घिरे नजर आ रहे हैं. दरअसल, अर्जेंटीना को गुरुवार (15 जून) को बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में एक इंटरनेशनल फ्रेंडशिफप मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इस मैच में मेसी फिर से अर्जेंटीना के की ओर से फिर से कमाल करते हुए नजर आएंगे. मेसी के साथ मौजूदा फीफा विश्व कप चैम्पियन अर्जेंटीना अपने प्रदर्शन से चीन के फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेगी. हालांकि चीन में फैंस का दिल जीतने के गए मेसी के इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. मेसी के साथ हुई यह घटना 10 जून की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्यों मेसी के को किया गया डिटेन

वहीं मेसी के साथ बीजिंग एयरपोर्ट पर हुए इस दुर्व्यवहार की वजह भी अब सामने आ रही है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेन दोनों देश के पासपोर्ट हैं. मेसी चीन में स्पेनिश पासपोर्ट पर ट्रैवल कर रहे थे. उनके इस पासपोर्स पर चीन का वीजा नहीं था. इसी कारण एयरपोर्ट पर उन्हें चीन की पुलिस ने रोक लिया.

आपको बता दें कि लियोनल मेसी की चीन में गजब की फैन फॉलोइंग है. चीन पहुंचे मेसी को देखने के लिए बीजिंग एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैंस नजर आए. एयरपोर्ट से निकलते के साथ ही मेसी का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं इसके बाद मेसी जिस होटल में रुके हुए थे वहां भी सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद नजर आएं.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में होगी कड़ी टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल