टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज और आयरलैंड (WI vs IRE) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 से शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को एक में हार जबकि दूसरे मुकाबले में जीत मिली. वहीं आयरलैंड की टीम में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी

पहले मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन अगले मैच में जिम्बाब्वे को हराकर विंडीज की टीम ने वापसी की. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ जोसेफ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, वहीं होल्डर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी तरफ आयरलैंड को भी पहले मैच में जिम्बाब्वे ने हराया था, लेकिन टीम ने दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को हराकर शानदार वापसी की. आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को बेहद ही करीबी मुकाबले में 6 विकेट से हराया था. टीम के लिए कर्टिस केम्फ ने महज 32 गेंदों पर 72 रन जड़े थे, वहीं जॉर्ज डोकरेल ने 39 रनों की पारी खेली थी. दोनों ही टीमें मैच जीतकर सुपर 12 में जगह पक्की करने मैदान पर उतरेंगी.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के चोट पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बड़ा बयान
पिच रिपोर्ट

होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. बल्लेबाज यहां खुब रन बटोर सकते हैं. साथ ही मैदान पर गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है. वहीं मैदान पर स्कोर का पिछा करना आसान माना जाता है. इस मैदान पर तीन टी20 मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते है. वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए एक मुकाबला जीता गया है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 स्कोर रहा है.

यहां देखें लाइव

वेस्टइंडीज vs आयरलैंड मैच 21 अक्टूबर को बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबर्ट में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Also Read: ICC T20 World Cup: फैंस ने स्पेशल केक के साथ मेलबर्न में टीम इंडिया का किया स्वागत, देखें VIDEO
वेस्ट इंडीज संभावित प्लेइंग XI

निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), रोमन पॉवेल, काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शरमाई ब्रूक्स, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय.

आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल.