पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ओर लेफ्ट के बीच सीटों का तालमेल सुलझ गया है. कांग्रेस राज्य की 92 सीटों पर लेफ्ट के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं पार्टी इंडियन सेकुलर दल के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी को सीट देने को लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति में है. वहीं पीराजादा अब्बास ने धमकी दी है कि अगर कांग्रेस हमारी पार्टी को सीट नहीं दी तो उनके कैंडिडेट के खिलाफ हम उम्मीदवार उतारेंगे.

वेस्ट बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी लेफ्ट गठबंधन के साथ मिलकर कुल 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राज्य में 294 विधानसभा की सीट है, जिसमें से लेफ्ट मोर्चा ने 30 सीट पीरजादा अब्बास की पार्टी आईएसएफ को दी है.

आनंद शर्मा ने गठबंधन पर उठाया सवाल- इधर, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और सांसद आनंद शर्मा ने लेफ्ट से गठबंधन पर सवाल उठाया है. शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा, गांधीवाद और नेहरूवादी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, जो कांग्रेस पार्टी की आत्मा है. इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी.’

अधीर ने दिया जवाब- वहीं आनंद शर्मा के सवाल पर अधीर रंजन चौधरी ने जवाब दिया है. अधीर ने कहा कि मैं एक प्रदेश प्रभारी हूं और कोई भी फैसला मैं स्वयं नहीं करता हूंं. बताते चलें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के जी-23 के नेता हैं, जो लगातार पार्टी के भीतर सवाल उठा रहे हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : तो इस वजह से लालू यादव की पार्टी को एक भी सीट नहीं देना चाहती है TMC ? तेजस्वी और ममता बनर्जी के बीच मुलाकात से पहले चर्चा तेज

Posted By : Avinish kumar mishra