West Bengal News : पश्चिम बंगाल में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर सियासत, जानिए भाजपा ने की किस गीत के बजाने की आलोचना

कोलकाता : गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अपनी इकाइयों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचित कोविड-19 जागरूकता गीत बजाने का निर्देश देने से राज्य में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने इस कदम को अपमानजनक कदम बताया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भगवा दल इस मामले में तुच्छ राजनीति कर रहा है. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने अपने निर्देश में सभी अधिकारियों को टैगोर की 159 वीं जयंती के अवसर पर जिलों में 'कवि प्रणाम' नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था. छह मई को जारी आदेश में टैगोर के चुनिंदा गीतों के साथ ही ममता बनर्जी द्वारा रचित जागरूकता गीत बजाने के लिए भी कहा गया था.

By Agency | May 9, 2020 8:23 AM

कोलकाता : गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अपनी इकाइयों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचित कोविड-19 जागरूकता गीत बजाने का निर्देश देने से राज्य में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने इस कदम को अपमानजनक कदम बताया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भगवा दल इस मामले में तुच्छ राजनीति कर रहा है. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने अपने निर्देश में सभी अधिकारियों को टैगोर की 159 वीं जयंती के अवसर पर जिलों में ‘कवि प्रणाम’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था. छह मई को जारी आदेश में टैगोर के चुनिंदा गीतों के साथ ही ममता बनर्जी द्वारा रचित जागरूकता गीत बजाने के लिए भी कहा गया था.

Also Read: आप भी बन सकते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का हिस्‍सा, इस दिन पूछा जाएगा पहला सवाल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
गुरुदेव की जयंती पर सियासत

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर सबसे महान विचारक हैं, जिनकी सीख और ज्ञान दुनिया का मार्गदर्शन करते हैं. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार भाजपा नेता मुकुल रॉय ने सवाल किया कि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती के आयोजन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचित जागरूकता गीतों के बजाने का क्या संबंध है. भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सरकार लोगों पर “मुख्यमंत्री थोपने” की कोशिश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि भगवा दल इस मामले में तुच्छ राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रयास था कि देशव्यापी कोरोना वायरस के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कोरोना महामारी से जागरूक हो सकें.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: कर्फ्यू हटाते ही गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version