मुख्य बातें

BJP Candidates list 2021 west bengal can be released today | Mamata go to fill the nomination form for nandigram seat : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी पहुंची हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरी दो आंख सामान है. ममता ने इसके अलावा कहा कि मैं गांव की बेटी हूं. सीएम ने आगे कहा कि मैंने गांव में रहकर धानकटनी की है. ममता ने मंच पर चंडी और शिव पाठ की. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..